Monday, January 5, 2009

सच पूछो तो हर किसी को दर्द होता है

हरकोई कभी ना कभी किसी को खोता है
सच पूछो तो हर किसी को दर्द होता है

तनहाई में हर कोई कभी ना कभी रोता है
गम में हर कोई ना खाता ना सोता है
सच पूछो तो हर किसी को दर्द होता है

दिल बहुत नादान है और दिमाग उसके सामने बहुद छोटा है
चोट खाऐ का दामन अश्कों का मोहताज़ होता है
आसुओं का काफिला ही गहरे चोट के दागों को धोता है
सच पूछो तो हर किसी को दर्द होता है

आदमियत का यही सिला है, हर इंसान कमज़ोर होता है
ईश्वर की शफकत हो, गम में इसी दुआ का इत्तिका होता है
कभी गम जीतना तो कभी खुशी हारना, यही जीवन का जुआ होता है
सच पूछो तो हर किसी को दर्द होता है

No comments:

Post a Comment

Visit blogadda.com to discover Indian blogs