Monday, January 5, 2009

मेरी कौपी के पीले पन्ने

मेरी कौपी के पीले पन्ने
बंद हैं उसमें मेरे दोस्त वो नन्हे
मेरे स्कूल के पेड़ के पत्ते
लाल गुलाब के फूल थे रखते
मेरी कौपी के पीले पन्ने

छोटी सी कौपी थी मेरी जिसके कवर पे नाम लिखा था हिंदी में मेरा
उस कौपी के पन्नों में अब भी बस्ता है मेरी यादों का डेरा

हल्के काले रंग के पेंसिल से लिखे वो मासूम से अक्शर
घिस गये हों जैसे वक्त की सड़क पर नंगे पाँव चलकर

मेरी कापी के पीले पन्ने
बंद हैं उसमें यादों के वो मीठे गन्ने

No comments:

Post a Comment

Visit blogadda.com to discover Indian blogs